सीएम योगी ने पीएम आवास योजना के तहत 3.42 लाख लाभार्थियों को दिया तोहफा

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 75 जिलों के 3,42,322 लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 16,82,196 आवास स्वीकृत हुए हैं और 16,461 करोड़ की धनराशि अब तक लाभार्थियों को हस्तान्तरित की जा चुकी है। इसके साथ ही पीएम आवास योजना के तहत इन लाभार्थियों के खातों में 2409 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर किए गए। इस कार्यक्रम में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और राज्य मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के पांच जिलों के पांच लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया। प्रदेश के सभी एनआईसी सभागार से मुख्यमंत्री लाभार्थियों के साथ जुड़े रहे, जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र भी मिला।

मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद गोरखपुर में योजना के तहत 2200 लाभार्थियों को धनराशि मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 1600 लाभार्थियों को योजना की अंतिम किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपए और 600 लाभार्थियों को योजना की दूसरी किस्त के रूप में 1.50-1.50 लाख रुपए मिलेंगे। पीएम शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए 2.50 लाख रुपए मिलते हैं। इसमें पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी किस्त में 1.50 लाख और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपए मिलते हैं। एनेक्सी भवन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय किस्त के 150 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया किया। इन्हें सीएम के हाथों योजना का प्रमाण पत्र दिया गया।

सीएम ने मोरारी बापू से की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को कुशीनगर में रामकथा के पांचवें दिन कथा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने कथावाचक मोरारी बापू से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित कर कहा कि राम और बुद्ध ने दुनिया को जीने की राह दिखाई। उत्तर प्रदेश धर्म और आध्यात्म की भूमि है। यूपी भारत का हृदय स्थल है, हृदय जीवंत बनाता है। यह पावन जन्म स्थली राम कृष्ण की है। यहां पवित्र गंगा यमुना नदी है, कुंभ है। यहां भगवान बुद्ध ने अंतिम समय व्यतीत किया।

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया 11 माह से त्रस्त व अस्त व्यस्त थी। कोराना पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। कथा के लिए पहला राष्ट्र धर्म मास्क लगाना है। हम अंतिम चरण में कोराना की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम जल्दी ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर लेंगे। भारत पहला देश है, जो कोराना लड़ाई में अग्रणी है। यही वजह है कि इस संकटकाल में भी कथा सुन रहे हैं। भारत में बनाई गई वैक्सीन दुनिया के लिए संजीवनी साबित हो रही है। अब ब्राजील, नेपाल, बांगलादेश, भूटान में इसकी मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here