CM योगी ने की बजट की तारीफ, कहा- ‘आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप’

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद में पेश हुए आम बजट को लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मंशा के अनुरूप बताया है।

बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति- योगी
संसद में बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मंशा के अनुरूप है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा।’ सीएम योगी ने अपने अन्य ट्वीट में कहा, ‘अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान आम बजट अभिनंदन योग्य है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।’

आम आदमी के सपने साकार करने वाला बजट
उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट के लिए माननीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक अभिनंदन। निःसंदेह यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा।’ योगी ने आगे कहा, ‘आज का आम बजट न केवल आम आदमी के सपने साकार करने, आमजन की आकांक्षाओं को आकार देने और देशवासियों की आशाओं को पूर्ण करने वाला है बल्कि देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।’

बजट में दिखी ‘नए भारत’ की ‘नई अर्थनीति’ 
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्वप्न ‘हर हाथ को काम’ को साकार करता यह आम बजट सर्वोत्कर्ष को समर्पित है। बजट के सभी प्रस्तावों पर ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ मंत्र का प्रभाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। यह ‘नए भारत’ की ‘नई अर्थनीति’ का प्रकटीकरण है। सीएम योगी ने कहा, ‘कोरोना के कारण आज जब विश्व की बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकटग्रस्त हैं, उस संक्रमण काल में इतने व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन। निःसंदेह यह बजट सभी भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला सिद्ध होगा।’

हेल्ट बजट में इजाफा को लेकर कहा ये
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘स्वास्थ्य बजट में अभूतपूर्व वृद्धि और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की सौगात मा. प्रधानमंत्री जी के ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को पूर्णता प्रदान करेगी। आमजन के ‘उत्तम स्वास्थ्य’ को समर्पित बजट हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं मा. वित्त मंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद।’ उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था का ‘ग्रोथ इंजन’ कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में ₹15,700 करोड़ की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करेगा। आभार मा. प्रधानमंत्री जी।’

PM मोदी- वित्त मंत्री का किया आभार
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में भारत के कृषि विकास पथ को मजबूत बनाने हेतु नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (e-NAM) के अंतर्गत 1,000 मंडियों को और लाया जाएगा। माइक्रो इरिगेशन फंड में ₹5,000 करोड़ के अतिरिक्त आवंटन से भारत का अन्नदाता सशक्त होगा। धन्यवाद मा. प्रधानमंत्री जी।’ उन्होंने कहा, ‘आम बजट में गैर सरकारी संगठनों/ निजी स्कूलों/ राज्यों के साथ भागीदारी में 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना हेतु लिया गया निर्णय छात्रों को संस्कार, अनुशासन एवं राष्ट्रीय भावना से पूरित शिक्षा प्रदान करने की दिशा में बढ़ाया गया प्रभावशाली कदम है। हार्दिक आभार वित्तमंत्री जी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here