सीएम योगी ने चलाया रंग और नाम बदलने का नया फैशन: अखिलेश यादव

इटावा: पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूबे मुखिया के योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ​सीएम योगी ने राज्य में रंग और नाम बदलने का नया फैशन चलाकर आम जनमानस को गुमराह करना शुरू कर दिया है।

इटावा में मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि मैं आपसे कह रहा हूं कोई लखनऊ मत जाना अगर लखनऊ आप गए और मुख्यमंत्री जी को पता लग गया तो जरूरी नहीं कि उसी नाम से आप लखनऊ से वापस आओ। क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री का रंग बदलने और नाम बदलने का नया फैशन है। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि विकास का कोई काम नहीं किया है। इसलिए किसी भी मोहल्ले, किसी भी गांव का नाम बदला जा सकता है और अगर आप लोग गलती से लखनऊ चले गए और पता लग गया कि आप लोग इटावा से आए हो तो आपका नाम नया जरूर पड़ जाएगा और बदल भी दिया जाएगा। 

अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता की पार्टी की सरकार में इतना परेशान और अपमानित अन्नदाता किसी सरकार में नहीं हुआ है। अन्नदाता जो न केवल पेट भरता है, बल्कि अपनी मेहनत खेती करता है और हमारे लिए रोटी और कपड़े का इंतजाम करता है। भारतीय जनता पार्टी ने और झूठे मुकदमे भी लगाए। जब सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार ने गरीबों को धोखा दिया है, पहले सस्ता फ्री में सिलेंडर दिया और अब बताइए सिलेंडर के दाम कीमत क्या है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों को गांव-गांव जाकर माताओं बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि जिस तरीके से उन्होंने सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल महंगा किया है। 

महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य को बधाई देते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मानना है कि सभी जातियों को भी जोड़ा जाए और जातियों के आबादी के हिसाब से उनको हक और सम्मान मिल जाए। उन्होंने कहा कि जो दल समाजवादी विचारधारा से मिलते जुलते हैं और जो भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं, उन सभी दलों को साथ लाने की कोशिश लगातार पार्टी की रहेगी। उन्होंने कहा कि वो नौजवानों से साफ साफ कहेंगे कि अपने भविष्य के लिए रोजगार के लिए नौकरी के लिए काम के लिए और समाज बदले देश बदले प्रदेश उसके लिए समाजपार्टी के साथ जुटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here