आपसी सहयोग से लैंगिक और महिला केंद्रित मुद्दों को संबोधित करने के लिए भारत प्रतिबद्धः स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सशक्तिकरण पर जी20 मंत्रिस्तरीय पहले सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन का आयोजन गुरुवार रात इटली के सांता मार्गेरिटा लिगुर में हाइब्रिड प्रारूप में किया गया था। केंद्रीय मंत्री ने आपसी सहयोग के माध्यम से लैंगिक और महिला केंद्रित मुद्दों को संबोधित करने में भारत की प्रतिबद्धता जाहिर की।

अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने और महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में शुरू किए गए विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में साझेदार देशों के बीच लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जी20 देशों के साथ भारत की एकजुटता के बारे में भी बताया।

महिला सशक्तिकरण पर जी20 सम्मेलन ने साझा उद्देश्यों को स्वीकार किया और एसटीईएम, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता, पर्यावरण और स्थाई विकास समेत सभी क्षेत्रों में महिलाओं और बालिकाओं की समानता और विकास के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए जिम्मेदारियों को साझा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here