दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों में बढ़े सीएनजी के दाम, जानें कहां क्या है नई कीमत

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है. द‍िल्‍ली-एनसीआर समेत कई शहरों में कीमत में एक रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. CNG के बढ़े हुए दाम 8 मार्च 2022 की सुबह 6 बजे से लागू होंगे. द‍िल्‍ली में सीएनजी की कीमत 50 पैसे बढ़ाई गई है. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद (Noida-GZB CNG Price) में यह 1 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी म‍िलेगी.

द‍िल्‍ली में फिलहाल CNG की कीमत 57.01 रुपये प्रति किलो है, जो मंगलवार सुबह से 57.51 रुपये प्रति किलो हो जाएगी. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1 रुपये बढ़ाई गई है. ग्राहक अब 58.58 रुपये प्रति किलो की बजाय 59.58 रुपये प्रति किलो सीएनजी भरवाएंगे. Zee News की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल, मुजफ्फरनगर जीए, कानपुर जीए और अजमेर जीए में भी सीएनजी की कीमतें बढ़ी हैं.

यहां भी महंगी हुई सीएनजी

  • गुरुग्राम में 65.38 रुपये प्रति किलो से 65.88 रुपये हुई.
  • रेवाड़ी में 67.48 रुपये से भाव 67.98 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे
  • करनाल और कैथल में 50 पैसे महंगी हुई सीएनजी, 66.18 रुपये प्रति किलो.
  • मुजफ्फरनगर जीए में रेट बढ़कर 64.28 रुपये प्रति किलो हुए.
  • कानपुर जीए में रेट 67.82 रुपये से बढ़कर 68.82 रुपये प्रति किलो हुआ.
  • अजमेर जीए में सीएनजी 67.31 रुपये से बढ़कर 67.81 रुपये प्रति किलो हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here