बिहार में जातिगत जनगणना के लिए तय हुए कोड

राजस्थान के मारवाड़ से निकल देश-दुनिया में फैले मारवाड़ी की जाति को लेकर बिहार में इन दिनों खूब सवाल उठ रहे हैं। वजह है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बिहार जातीय जनगणना। सदियों से बिहार में भी मारवाड़ी बिना किसी जातीय सवाल के जीवनयापन करते हुए राज्य की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। लेकिन, अब जब जातीय जनगणना शुरू हुई तो ढेर सारे संशय सामने आए। शुरुआत में जातीय जनगणना के प्रगणकों को जातियों की सूची दी गई तो उसमें ‘मारवाड़ी’ को जाति के रूप में दिखाया गया। फिर करीब 10 दिन पहले इसे संशोधित किया गया तो सूची से ‘मारवाड़ी’ गायब हो गए। प्रगणकों में भी कन्फ्यूजन है कि जो ‘मारवाड़ी’ कहेंगे, उन्हें ‘अन्य’ मानकर दर्ज करना होगा! ऐसे में ‘अमर उजाला’ ने मारवाड़ी समाज से ही संशय का समाधान लिया।

बिहार की जातीय जनगणना के लिए जब 214 जातियों के साथ अंतिम तौर पर ‘अन्य’ का 215वां विकल्प दिया गया तो बात होने लगी कि इसमें किस जाति के लोगों को रखा जाएगा। प्रगणकों से बातचीत में सामने आ रहा है कि बाहरी प्रदेश से आकर बसे बंगालियों, राजस्थानियों, मराठियों, तेलुगु आदि के लोग अपनी जाति इस 214 की सूची में नहीं देख सकेंगे तो 215 नंबर दर्ज करा देंगे। मारवाड़ी को पहले सूची में रखा गया और फिर हटाया गया तो यह कन्फ्यूजन और बढ़ गया। जातीय जनगणना के मास्टर ट्रेनरों से हुई बातचीत इस बात की तसदीक करती है। मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि सूची में जातियों की संख्या 214 रहने के बाद भी अगर कोई ‘अन्य’ वाली कैटेगरी में खुद को बताते हैं तो इसे सर्वे फॉर्म में दर्ज करने से पहले संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी (CO) की लिखित अनुमति जरूरी की गई है। प्रपत्र के साथ उस अनुमति पत्र की कॉपी को भी संलग्न करना जरूरी किया गया है। ऐसे में ‘अन्य’ की प्रक्रिया लिखने में उतनी लंबी नहीं, जितनी करने में होगी क्योंकि जातीय जनगणना के दौरान अंचलाधिकारी से लिखित अनुमति लेना बहुत बड़ा काम होगा।

समाज के नेताओं ने बताई जाति- वैश्य (बनिया)
जिन 38 लोगों ने मारवाड़ी को जाति नहीं, संस्कृति कहा, उनमें से छह ने कई बार एक ही सवाल दुहराए जाने पर कहा कि हमें बिहार में अपनी जाति का अंदाजा है और जब जाति पूछने वाले सरकारी आदमी आएंगे तो बता दिया जाएगा। इन लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त के साथ जातीय जनगणना का विरोध दर्ज कराने की बात कही। बाकी, 38 में से बाकी 32 लोगों ने जाति लिखाने के लिए मारवाड़ी समाज के नेताओं की राय को अंतिम और सर्वमान्य कहा। 50 में से 38 छोड़ जिन 12 लोगों से ‘अमर उजाला’ की बात हुई, उनमें कई इस समाज के सर्वमान्य अग्रणी कहे जाते हैं। इन लोगों ने अपनी जाति ‘वैश्य” बताई और खुद को बिहार में ‘बनिया’ कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here