भोपाल में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि , अलर्ट जारी – मौसम विभाग

मौसम विभाग की चेतावनी सही साबित हुई। कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी। कई स्थानों पर बिजली भी गिरने की सूचना है। तेज आंधी के साथ भोपाल में ओलावृष्टि हुई है। थोड़ी देर के लिए शहरवासी अपने घरों में दुबक गए थे। सड़कों पर लोग बिल्डिंगों के नीचे और बस स्टाप पर छुपते हुए नजर आए। कुछ स्थानों से पेड़ और होर्टिंग्स गिरने की भी खबर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी भोपाल में शनिवार को दोपहर 3.30 बजे अचानक मौसम बदला पूरे शहर में तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। इस दौरान बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शहर के लोग सहम गए। प्रेम पुरा घाट स्थित सैर सपाटा सहित माता मंदिर क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई है। न्यू मार्केट के पास स्थित 74 बंगला क्षेत्र में भी तेज बारिश के साथ चने बराबर के ओले गिरे। लिंक रोड नंबर एक पर होर्डिंग्स और कुछ पेड़ों की टहनियां गिरने की भी सूचना है। शहर में कहीं से भी नुकसान और जनहानि के समाचार नहीं हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी

शनिवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर यलो अलर्ट जारी कर कहा है कि आने वाले 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में एवं राजगढ़, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, पन्ना, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है। वहीं कई स्थानों पर तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान तापमान में दो से चार डिग्री की कमी हो जाएगी।

पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here