कोलंबोः तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर भी कब्जा

भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया टी20 सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ श्रीलंका ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता, लेकिन दूसरा और तीसरा मैच भारतीय टीम हार गई. आज के मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 82 रन का ही लक्ष्य रखा. श्रीलंका ने इस टारगेट को 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने वन डे सीरीज तो 2-1 से जीती, लेकिन टी20 सीरीज में 1-2 से हार मिली. टी20 विश्व कप से पहले भारत की ये टी20 इंटरनेशनल की आखिरी सीरीज थी. 

इससे पहले श्रीलंका के गेंदबाज वानिंदु हसारंगा ने टीम इंडिया की कमर ही तोड़कर रख दी.  उन्होंने 9 रन देकर भारत के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. यही कारण रहा कि श्रीलंका ने सीरीज के तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 81 रनों पर रोक दिया. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसका कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 23 रन बनाए.

श्रीलंका की ओर से हसारंगा के अलावा कप्तान दासुन शनाका ने दो विकेट लिए जबकि रमेश मेंडिस और दुशमंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने कप्तान शिखर धवन (0), देवदत्त पडीकल (9), संजू सैमसन (0), रुतुराज गायकवाड़ (14) और नीतीश राणा (6) के विकेट महज 36 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार भी 32 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर शनाका ने राहुल चाहर को आउट किया जिन्होंने पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बना. राहुल चाहर के आउट होने के तुरंत बाद ही वरुण चक्रवर्ती (0) आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि चेतन सकारिया नौ गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here