कंपनी के ड्राइवर ने प्रेमिका के साथ रची थी साजिश: कर्मचारियों से लूटे 30 लाख

निजी कंपनी के कर्मचारियों से 30 लाख की लूट का मास्टरमाइंड कंपनी का ड्राइवर ही निकला है। कंपनी के ड्राइवर ने अपनी प्रेमिका और नेशनल बॉक्सर समेत पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 28 लाख 12 हजार की नकदी, लूट में प्रयुक्त कार बरामद की है। जबकि लूट की साजिशकर्ता महिला अभी भी फरार है। 

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हरियाणा की जेपीडब्ल्यू नामक कंपनी खुर्जा क्षेत्र स्थित टीएचडीसी में ऐश डाइक बनाने का काम कर रही है। कंपनी की ओर से समय-समय पर अधिकारी व कर्मचारी खुर्जा आते रहते थे। 12 दिसबंर को कंपनी की ओर से सुपरवाइजर महेश कुमार व कार चालक सिरसा के नारायण खेड़ा निवासी प्रदीप कुमार 30 लाख रुपये कैश और दस्तावेज लेकर खुर्जा के लिए आए थे। इसी दौरान पहासू क्षेत्र में एक कार सवार बदमाशों ने उनकी कार रोकी और सरकारी दस्तावेज, दो मोबाइल फोन, पर्स व कार की चाबी लूटकर फरार हो गए थे। मामले में सिरसा के गांव शेखूपुरिया निवासी महेश कुमार ने पुलिस को लूट की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान कार चालक प्रदीप कुमार ने लूटी गई धनराशि के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ जांच शुरू की तो पता चला कि कंपनी की ओर से 30 लाख की धनराशि भी कार में भेजी गई थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो पता चला कि हरियाणा के ही आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। 

छह आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी कार चालक प्रदीप के मोबाइल से की गई कुछ संदिग्ध बातें भी पुलिस के हाथ लगी तो पुलिस कार चालक की तलाश में दबिश देने लगी। इसके बाद पुलिस ने खेड़ा नहर के पास से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप कुमार निवासी गांव नारायण खेड़ा सिरसा, हेमंत वर्मा निवासी ब्रह्म कालोनी अनाज मंडी भिवानी, रविंद्र कुमार निवासी गांव लुहानी, आशू निवासी नाथुवास, बिजेंद्र उर्फ सोनू निवासी गांव सैय रिवाड़ी, कुनाल निवासी गांव बापौड़ा भिवानी बताया। 

पुलिस को गुमराह करना जानता है प्रदीप
जेपीडब्ल्यू कंपनी की कार चलाने वाला प्रदीप कुमार पूर्व में ठेका पद्धति पर दिल्ली पुलिस की कार भी चला चुका है। पुलिस के साथ रहकर प्रदीप सीख गया था कि पुलिस को कैसे गुमराह किया जा सकता है। इसी के चलते उसने अपनी प्रेमिका ममता के साथ योजना बनाई कि वह कंपनी का लाखों रुपये का कैश लेकर जाता है। इस बार कैश लेकर जाएंगे तो उसे लूटवाने में मदद करनी है। लूटने के लिए लोकेशन भेजते रहेंगे। 

इसके बाद ममता ने अपने पति रविंद्र को लूट की योजना में शामिल किया। रविंद्र ने अन्य साथियों को साथ लेकर लूट को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। आरोपी कार चालक प्रदीप कुमार लगातार अपनी प्रेमिका को व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी लोकेशन भेज रहा था। जिसके चलते चार पांच आरोपी एक कार में सवार होकर आए और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे। 

नेशनल बॉक्सर आशू ने अपने जूनियर को भी किया शामिल 
भिवानी निवासी आशू वर्ष 2016 में बॉक्सिंग में नेशनल स्तर पर खेल चुका है। वर्ष 2015 में चंडीगढ़ में हुए स्टेट गेम्स में आशू ने 46-49 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। जबकि भिवानी निवासी कुनाल आशू के पास बॉक्सिंग सीखने आता था। पिछले वर्ष कुनाल ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। कुनाल काफी दिनों से आर्थिक रूप से परेशान था, जिसके चलते वह आशू से अपनी बातें शेयर करता था। रविंद्र द्वारा आशू को जब लूट की योजना बताई तो उसने कुनाल को भी अपने साथ ले लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। 

सभी आरोपियों ने पहली बार किसी भी वारदात को अंजाम 
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आशू और कुनाल दोनों बॉक्सर हैं तो वहीं प्रदीप कुमार कंपनी की कार चलाता था। हेमंत इलेक्ट्रीशियन का काम करता था, जबकि मुख्य आरोपी ममता का पति रविंद्र टैक्सी चलाता था तो वहीं बिजेंद्र उर्फ सोनू निजी कंपनी में नौकरी करता है। इससे पहले आरोपियों ने किसी भी तरह की कोई घटना नहीं की है। लूट के बाद आरोपी अपनी कार को लेकर गूगल मैप पर दिखाए गए रास्ते से हरियाणा चले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here