कांग्रेस ने पूछा- कितने लोगों को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन, टीके की कीमत पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, “कोरोना की मुफ़्त वैक्सीन किसे, कहां, कैसे मिलेगी।

क्या मोदी सरकार नहीं जानती कि 28% लोग गरीबी रेखा से नीचे या गरीब की श्रेणी में आते हैं? मोदी सरकार ये बताने से इनकार कर रही है कि कितने करोड़ लोगों को कोरोना का मुफ़्त टीका मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा।” उन्होंने मोदी सरकार से टीकाकरण पर राजनीति न करने को कहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण जनसेवा का कार्य है न कि राजनीति का विषय।

उन्होंने आगे कहा कि ये आजादी के 73 साल की मेहनत का नतीजा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड समय में टीका बनाने में सफलता हासिल की है। कांग्रेस ने देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी। कांग्रेस को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। हम देश के वैज्ञानिकों के दृढ़ निश्चय और योग्यता को नमन करते हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में हर साल 40 करोड़ टीके लगाये जाते रहे हैं। 2011 में देश को पोलियोमुक्त कांग्रेस ने बनाया।

मालूम हो कि देशभर में 16 जनवरी यानि रविवार से कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरूआत की। गरीबों का टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा या नहीं इस विषय पर सरकार ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here