तृणमूल कांग्रेस ने बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय को नियुक्त किया पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बीरभूम सांसद शताब्दी रॉय को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। मालूम हो कि हाल ही में शताब्दी रॉय की एक फेसबुक पोस्ट ने टीएमसी में खलबली मचा दी थी। उस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रही हैं। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में उनसे मुलाकात की थी, जिसके बाद शताब्दी ने कहा था कि उनके बीजेपी में शामिल होने की सारी खबरें गलत हैं।

शताब्दी रॉय ने एक ट्वीट के जरिए कहा था, “मैं तृणमूल कांग्रेस के साथ हूं, पार्टी से मेरी समस्याओं को अभिषेक बनर्जी ने दूर कर दिया है। पार्टी ने मेरे अभिमान को कायम रखा है। मैं ममता बनर्जी के कारण राजनीति में आई थी। मैं उनके साथ हूं।”

आपको बता दें कि गुरुवार को शताब्दी ने शताब्दी रॉय फैंस क्लब के फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि कुछ लोग उन्हें जनता से मिलने से रोक रहे हैं और उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में सूचित नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here