कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए बुक किया रिसॉर्ट

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए एक बार फिर अपनी पुरानी रणनीति पर वापस आ गई है। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों से पहले विधायकों की खरीद फरोख्त के खतरे को भांपते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में एक रिसॉर्ट को बुक किया है। 

कांग्रेस ने बुक किए कमरे
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस हरियाणा के विधायकों को इस रिसॉर्ट में रखेगी, ताकि भाजपा उसके विधायकों को प्रलोभन देकर उन्हें राज्यसभा चुनावों में अपने पाले में न कर पाए। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने रिसॉर्ट में विधायकों को रखने के लिए कल से कमरे भी बुक करा लिए हैं। हालांकि पार्टी अपने विधायकों को यहां कब लाएगी, इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। हालांकि एक या दो दिन में विधायकों को यहां लाया जाएगा। 

कांग्रेस की ये है समस्या
गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अजय माकन को हरियाणा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई पार्टी के इस निर्णय से पहले ही नाराजगी जता चुके हैं। वहीं एक अन्य उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की उम्मीदवारी भी  कांग्रेस के सामने समस्या बनी हुई है। कार्तिकेय शर्मा के ससुर पूर्व कांग्रेसी नेता हैं और छत्तीसगढ़ की राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है।  

इन सब कारणों को देखते हुए कांग्रेस एक बार फिर अपनी उसी रणनीति पर उतर आई है, जिसका प्रयोग उसने 2017 में गोवा चुनावों में और 2018 में हुए मध्यप्रदेश चुनावों में अपनाई थी। 

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दो दिवसीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में जो भी फैसले लिए गए उस पर हमें आगे कार्य करना है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक, सामाजिक न्याय और कृषि हर क्षेत्र में काम करने के लिए जो फैसले हुए उन पर कार्य करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here