सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस सहमत नहीं, देश का हर नागरिक सम्मानित: राजीव शुक्ला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस सहमत नहीं हैं। गुरुवार को धर्मशाला में कांगड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के नामांकन के बाद शुक्ला ने निजी समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि जो सैम पित्रोदा ने कहा, उससे कांग्रेस सहमत नहीं है। यह उनका निजी विचार है। कांग्रेस पूरी तरह स्पष्ट है कि देश की जनता और हर नागरिक सम्मानित है और वो हमारे भारत का नागरिक है। सैम पित्रौदा को अब उनके पद से भी हटा दिया गया है। ये देश तो फूलों का गुलदस्ता है जिसमें तरह-तरह के लोग रहते हैं। यही हमारी खासियत है, यही हमारी विशेषता है। इसलिए मैं नहीं समझता कि सैम पित्रोदा को ऐसा बयान देना चाहिए था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here