असम से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

असम के बारपेटा से कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अब्दुल खालिक ने मल्लिकार्जुन खरगे को खत लिखकर असम कांग्रेस के अध्यक्ष और सचिव के आचरण पर सवाल भी उठाए हैं। दो बार के विधायक और एक बार के सांसद खालिक को इस बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था। पार्टी ने बारपेटा लोकसभा सीट से अपने राज्य सेवा दल प्रमुख दीप बायन को उम्मीदवार बनाया है।

इस्तीफे पत्र में सांसद ने दावा किया कि पार्टी ने राज्य में एक “अजीब रास्ता” अपना लिया है, जहां “जन-केंद्रित मुद्दे पीछे रह गए हैं।” उन्होंने कहा, “…मुझे लगता है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और एआईसीसी प्रभारी महासचिव के रवैये और दृष्टिकोण ने असम में पार्टी की संभावना को बर्बाद कर दिया है।”

बता दें कि कांग्रेस ने 12 मार्च को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए असम के 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी 14 में से 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट अपने सहयोगी असम जातीय परिषद (एजेपी) के लिए आरक्षित कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here