मप्र में सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराएगी कांग्रेस: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश में बिहार वाला दांव चला है. उन्होंने ऐलान किया कि एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना कराई जाएगी. इससे पहले बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार जातिगत जनगणना करा रही है.

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. कांग्रेस पूरी दमखम से बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की कोशिश में जुट गई है. इसी क्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को एमपी के सागर में जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान खड़गे ने तमाम बड़े ऐलान किए. 

खड़गे ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सागर में संत रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार आते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा, जातिगत जनगणना से पता चलेगा कि कौन से तबके के कितने लोग गरीब हैं, पिछड़े हैं, जमीन नहीं है. अशिक्षित हैं. ये सब बाहर आएगा. 

खड़गे ने MP में किए ये बड़े ऐलान

– किसानों का कर्ज मुक्त किया जाएगा. 
– एलपीजी का सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा. 
– महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने मिलेगा. 
– 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा. 
– सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम. 
– जातिगत जनगणना कराई जाएगी.

पीएम मोदी और शिवराज पर साधा निशाना

खड़गे ने सागर में रविदास की के मंदिर बनाने के मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को चुनाव के समय अब संत रविदास की याद आ रही है. एमपी में एक व्यक्ति 18 साल से हुकुमत कर रहा है, मोदी 13 साल गुजरात में हुकुमत किए. दिल्ली में आकर 10 साल होने आ रहे हैं. तो कितने हो गए 24 साल. कांग्रेस को कहते हैं 53 साल, उससे आधा तो मोदी जी ने शासन किया. देखो गुजरात में. सबसे ज्यादा पिछड़ा हुआ राज्य गुजरात है. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आजादी के लिए लड़ने वाले कौन लोग थे? क्या उस वक्त मोदी जी या शाह पैदा हो गए थे. इतनी बड़ी बड़ी बातें करते हैं. आजादी हमने दिलाई, संविधान हमने बनाया. फिर भी हमसे पूछते हैं कि हमने क्या किया? आपने डर दिखाकर अपनी सरकारें बनाईं. जैसे मध्यप्रदेश में सरकार बनाई, वैसे ही कर्नाटक में बनाई थी. 16 विधायकों को पैसे देकर रखा, मंत्री बनाने का लालच देकर सरकार बना ली. मणिपुर में भी ऐसे ही सरकार बना ली. 

बीजेपी को सत्ता से दूर रखना है- खड़गे

खड़ग ने कहा, इनको सत्ता से दूर रखना होगा. अगर इन्हें दूर नहीं किया, तो ये लोगों को और बर्बाद करेंगे. इनका काम ही बर्बाद करना. मणिपुर जैसे राज्य में इतना गड़बड़ हो रहा है. मोदी साहब वहां जाते ही नहीं. उसके बारे में बोलते ही नहीं. उन्होंने संसद चलने से पहले मणिपुर के बारे में बोला. तीन-साढे़ तीन महीने से वहां दंगे चल रहे हैं, रेप हो रहा है. मोदी चुप्पे साधे हुए हैं. वहां भी यहीं कहते हैं कि कांग्रेस ये काम कर रही है. देश को बांट रही है. राहुल गांधी ये काम कर रहे हैं. उनके सपने में राहुल गांधी आते हैं. 

उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की यात्रा कर भारत जोड़ने का काम किया. कांग्रेस पर लोगों का भरोसा है. कर्नाटक में भ्रष्टाचार के लिए कमीशन 40% था. यहां 50% कमीशन है. कर्नाटक में तो लोगों ने इन्हें हटा दिया, यहां भी हटाना होगा. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here