स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाले युवक के भाई का आरोप, चोटी-तिलक देख भड़क गए थे समर्थक

पूर्व मंत्री और सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के भाई विकास ने बड़ा आरोप लगाया है। सोमवार देर रात को लखनऊ विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि उसका भाई आकाश एक अधिवक्ता है। आकाश अपने साथियों के संग इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार दोपहर को गया था।

आकाश चोटी और तिलक लगाए था। उसे देखते ही सपा कार्यकर्ताओं ने टिप्प्णी की। इसका आकाश ने विरोध किया था। आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्या वहां पहुंचे। वहां शोरशराब होने पर पूछताछ की। 

हंगामे के बीच उस पर स्वामी प्रसाद मौर्या के 40-50 समर्थकों ने हमला बोल दिया। उसकी जमकर पिटाई की गई। जिसमें आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका सिर फट गया। आरोप है कि उसके मुंह पर थूका गया। उसे अपशब्द कहे गए। इसके बाद ही आकाश ने जूता फेंका था। पुलिस आकाश के भाई विकास सैनी की तहरीर पर जांच करने की बात कह रही है।

उधर, आरोपी आकाश सैनी के समर्थन में अखिल भारत हिंदू महासभा ने थाने पर प्रदर्शन किया और उसे छोड़ने की मांग की। वहीं, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने थूकने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। दरअसल, सपा महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील के भेष में आए एक युवक ने उस समय जूता फेंका, जब वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़े वर्ग के महासम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। हालांकि, यह जूता स्वामी प्रसाद को लगा नहीं। घटना से गुस्साए स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। 
 

जैसे-तैसे पुलिस उसे बचाकर पुलिस थाने ले गई। सपा नेतृत्व ने इसे भाजपा नेताओं की साजिश बताते हुए पिछड़े समाज के लोगों को इससे सावधान रहने की नसीहत दी है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़े समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों की प्रासंगिकता पर सोमवार को एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। 

 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले करीब 12:30 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वह हॉल में प्रवेश करने वाले ही थे कि एकाएक एक युवक ने सामने आकर उनके ऊपर जूता फेंक दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। जूता फेंकने वाला युवक लखनऊ का आकाश सैनी निकला।

 उसका कहना है कि वह रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से खफा है। कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर-बैनर में उसके समाज के नेता राम अवतार सिंह सैनी का नाम स्वामी प्रसाद मौर्य से नीचे था, जो उसे नगवार लगा। इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर उसने जूता फेंका।

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले पर शांतिभंग में कार्रवाई
आपको बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला आकाश सैनी सैरपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर उस पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की। वह फायरिंग करने के मामले में पिछले साल भी जेल भेजा गया था। वह एक मंदिर में रहकर पूजा पाठ करता है।

 पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से स्वामी प्रसाद लगातार रामचरित मानस को लेकर विवादित बयान देते थे। हिन्दू धर्म को अपमानित करते थे। इसलिए वह गुस्से में था। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि सितंबर 2022 में उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग की थी। वीडियो वायरल होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here