संविदा कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर स्थानांतरण का विरोध किया

बुढ़ाना। विद्युत निगम के संविदा लाइनमैन और कर्मचारियों ने स्थानांतरण के विरोध में एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। स्थानांतरण का विरोध करते हुए अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी दिया।
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारी लाइनमैन रविवार को एक्सईएन कार्यालय पर एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने कहा कि संविदा कर्मचारियों के लिए पावर कॉर्पोरेशन में कोई नियमावली नहीं है। बिना नियमावली के स्थानांतरण आदेश करने का कोई औचित्य नहीं है। उनका अवैध रूप से स्थानांतरण किया जा रहा है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ बेंच के आदेश में संविदा पर रखे गए कर्मचारियों के रिप्लेस पर पाबंदी है। इस दौरान कर्मचारियों के स्थानांतरण का जमकर विरोध किया गया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन कार्यालय पर दिया। इस मौके पर जिला सचिव पवन, दीपक सैनी, संजीव, विकेंद्र मलिक, कपिल, विजय, मदन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here