भारतीय कुश्ती में नहीं थम रहा विवाद, बजरंग और विनेश को कोर्ट में घसीटने की मिली धमकी

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को एशियन गेम्स में सीधे एंट्री देने पर बवाल मचा हुआ है. पहले अंतिम पंघाल ने एशियन गेम्स में विनेश फोगाट को डायरेक्ट एंट्री मिलने पर नाराजगी जाहिर की, वहीं अब विशाल कालीरमन ने बजरंग को डायरेक्ट एंट्री देने पर गुस्सा जताया है. ऐसे में अब दूसरे पहलवान और उनके कोच अदालत में इन्हें चुनौती दे सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि विशाल और अंतिम ने इस मामले पर क्या-क्या कहा है…

हेड कोचों की मर्जी के खिलाफ तदर्थ समिति ने लिया फैसला

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की तदर्थ समिति ने डिसाइड किया है कि 22 और 23 जुलाई को KD जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल होंगे. लेकिन बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट इन ट्रायल्स का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें एशियन गेम्स में डायरेक्ट एंट्री दी गई है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पहलवान बजरंग (65) और विनेश फोगाट (53 किलो) को बिना ट्रायल दिए ही एशियन खेलों की टीम में शामिल किया गया है. टीम के हेड कोचों की मर्जी के खिलाफ जाकर तदर्थ समिति ने दोनों को टीम में शामिल किया है. इस फैसले के खिलाफ इन दोनों के भारवर्ग के दूसरे पहलवानों में गुस्सा है.

क्या बोलीं अंतिम पंघाल 

अंतिम पंघाल ने कहा, “विनेश को एशियन गेम्स के लिए डायरेक्ट एंट्री दी गई है. इसके बावजूद उन्होंने पिछले एक साल से प्रैक्टिस भी नहीं की है. मैंने 2022 जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल में भी उनके साथ मेरा मुकाबला 3-3 की बराबरी पर था, तब भी मेरे साथ धोखा हुआ था और मुझे हार मिली थी. क्या मुझे कुश्ती ही छोड़ देनी चाहिए? मैं बस एक निष्पक्ष सुनवाई चाहती हूं. मैं ये नहीं बोल रही हूं कि केवल मैं ही उसे हरा सकती हूं, कई महिला पहलवान हैं जो ऐसा कर सकती हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here