गुरुग्राम के सेक्टर 37 में नमाज को लेकर विवाद

गुरुग्राम शहर में सार्वजनिक जगहों पर जुमे की नमाज के विरोध के बीच आज फिर सेक्टर 37 नमाज के स्थल पर विरोध प्रदर्शन देखा गया। यह हालात काफी हद तक तनाव पूर्व रहे। दोपहर 12 बजे के बाद से ही सेक्टर 37 वाले नमाज स्थल पर दो दर्जन से अधिक हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता भारी संख्या में जुट गए थे। इन लोगों ने वहां पुष्प वर्षा व धार्मिक आयोजन किए।

दोपहर में जुमे की नमाज के वक्त जब मौके पर चंद नमाजी पहुंचे तो हिंदू संगठनों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और वहां से भगा दिया। इस घटना से आहत नमाजी सीना पीट-पीटकर पूछने लगे कि हमारे पूर्वजों ने इस देश के लिए कुछ नहीं किया क्या… जो हमें नमाज भी नहीं पड़ने दी जा रही।

हालांकि पुलिस का इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है। पुलिस ने पहले ही कहा था कि, शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस बल वहां मौजूद रहा और किसी तरह की हिंसा सामने नहीं आई।

नमाज के लिए चिन्हित स्थलों पर तैनात रही पुलिस
नमाज के लिए चिन्हित सभी स्थलों पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। विभिन्न थाना पुलिस को इसके लिए पहले से ही निर्देशित कर दिया गया था। पिछले छह माह से शहर के सेक्टर-37, 47, सेक्टर-18 के पार्क व 12ए के स्थलों पर जुमे की नमाज को लेकर हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा कड़ा विरोध जताया जा रहा है। 

बीते सप्ताह सिर्फ एक मुस्लिम संगठन से हुआ था हिंदू संघर्ष समिति का समझौता
सेक्टर-37 में पिछले दो सप्ताह से जुमे की नमाज हंगामे के बीच हो रही है। विगत जुमे को यहां विरोध व हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को हिरासत में भी लिया गया था। इसके बाद इमाम संगठन, हिंदू संघर्ष समिति के साथ समझौता कर इस बात पर राजी हो गया कि वह केवल मस्जिद व वक्फ बोर्ड की मस्जिदों में ही नमाज अदा कराएंगे। 

वहीं गुरुग्राम मुस्लिम काउंसिल और मुस्लिम एकता मंच ने साफ कर दिया था कि वह पहले से तय सभी 37 स्थलों पर नमाज अदा करने जाएंगे। ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन किसी भी टकराव की स्थिति से निपटने के लिए कमर कसी हुई थी। प्रशासन का लक्ष्य केवल शांति व्यवस्था बनाए रखना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here