युपी:कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने के बाद भी हो गया कोरोना

टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। आगरा में बीते 15 दिनों में चार ऐसे मरीज मिले हैं। इनमें से दो मरीज स्वस्थ हो गए हैं। एक संक्रमित अपने घर हिमाचल प्रदेश चला गया है। जिले में फिलहाल कोरोना के पांच सक्रिय मरीज हैं।

कोरोना से बचाव के लिए शहर में कोविडशील्ड व कोवैक्सीन लगाई जा रही हैं। करीब 12 महीने से टीकाकरण चल रहा है। इधर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है। 

एक महीने पहले ही ली थी दूसरी खुराक
1 से 15 दिसंबर तक चार ऐसे संक्रमित मिले हैं जो टीके की दोनों खुराक ले चुके थे। दूसरी खुराक लिए हुए एक महीने से अधिक समय हुआ था। फिर भी वह संक्रमण की चपेट में आ गए। हालांकि इनमें से किसी को भर्ती नहीं करना पड़ा। 

होम आइसोलेशन में ही दो मरीज ठीक हो गए हैं। एक मरीज अपने गृह राज्य में लौट गया है जबकि एक महिला होम आइसोलेशन में है। टीका लगवाने के बाद चारों संक्रमितों के खून में एंटीबॉडी बन चुकी थीं। 
नहीं होगी गंभीर हालत
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संजीव बर्मन ने बताया कि टीका लगवाने के बाद भी लोग संक्रमित हुए हैं। परंतु उनमें गंभीर लक्षण नहीं आए। संक्रमण घातक नहीं होता। टीका लगवाने के बाद शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम हो जाता है।

1690 लोगों को टीका लगाया
कोरोना का टीका जिले में रविवार को भी 67 केंद्रों पर लगाया गया। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि 1690 लोगों को टीका लगाया गया। 778 लोगों को टीके की पहली डोज और 912 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक पहली डोज करीब 28.58 लाख को व दूसरी डोज 15.51 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है।

रात में सख्ती बढ़ी, दिन में हो रही ढिलाई
कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण को देखते हुए लागू किए गए रात्रि कर्फ्यू में तो पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मगर, दिन में भीड़भाड़ के समय मास्क के नियम का पालन तक नहीं कराया जा रहा है। बाजारों में बिना मास्क के चालान तो दूर चेकिंग तक नहीं हो रही है। चार महीने से बगैर मास्क चालान भी बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here