देशभर में 10 लाख से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री बोले- पूरी तरह प्रभावी और सुरक्षित

देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है. क्रम के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीन दी जा रही है, आज 2,33,530 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, इसके साथ ही अब तक कुल 10,40,014 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. पूरे देश भर में आज 4,043 वैक्सीनेशन सेशन आयोजित किए गए, इसके साथ ही अब तक कुल आयोजित वैक्सीनेशन सेशन की संख्या 18,161 हो गई है. शाम 6 बजे तक देशभर में अब तक कुल 9,99,065 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई थी. देश के 27 राज्यों और यूटी में वैक्सीनेशन किया गया.

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज आंध्र प्रदेश में 15 हजार 507 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं बिहार में 15,798 लोगों को वैक्सीनेशन की डोज दी गई. हरियाणा में 15,491लोगों को कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई. हिमाचल प्रदेश में 695 और जम्मू-कश्मीर में आज 2,408 लोगों ने वाक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन से अभी तक किसी की भी जान नहीं गई है. वैक्सीनेशन अभियान के शुरुआत से अब तक अब तक किसी में भी वैक्सीन का कोई गंभीर साइडइफेक्ट नहीं देखा गया है. वहीं इस वजह से किसी की जान भी नहीं गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के ताबूत में वैक्सीनेशन आखिरी कील साबित होगी. उन्होंने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग राजनीतिक कारणों से वैक्सीनेशन के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि अफवाहों की वजह स एक छोटे से समूह में वैक्सीन को लेकर हिचक पैदा हो गई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह साफ है कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है. उन्होंने कहा कि थोड़े बहुत साइड इफेक्ट के मामले तो हर वैक्सीन के बाद ही सामने आते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here