BJP ने यूपी को बना दिया अपराध प्रदेश: अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, प्रदेश में अपराधी तांडव मचा रहे हैं और पुलिस तंत्र अपराधियों के आगे पस्त है, यादव ने कहा कि हत्या, लूट और अपहरण की घटनाओं की बाढ़ आ गई है.

सपा प्रमुख ने कहा कि सूबे में ध्वस्त कानून व्यवस्था के चलते आम लोगों की जिंदगी पर हर क्षण खतरा है. बीजेपी ने यूपी को अपराध प्रदेश बना दिया है. अखिलेश यादव ने गुरूवार को जारी बयान में कहा, मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में हर तीसरे दिन हत्या हो रही है. सरकार की खामोशी अपराधियों के हौंसले बढ़ा रही है.

आपको बता दें कि 20 दिनों में हर तीसरे तीन हत्या, फायरिंग, चोरी, छेड़खानी और किशोरियों के अपहरण की घटनाएं ध्वस्त कानून व्यवस्था की नजीर है. राजभवन किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है. राजधानी लखनऊ भी अपराध से भयाक्रांत है. बख्शी का तालाब क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवपुरी में रण बाबा महादेव मंदिर के पुजारी फकीरे दास की लूट के बाद हत्या कर दी गई.

गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ के जानकीपुरम, हसनगंज और मड़ियांव में अपराधियों ने लोगों को डराने और वर्चस्व जताने के लिए घटनाएं कीं. सपा अध्यक्ष ने कहा, कासगंज के गांव पिथुनपुर में 10 वर्षीय बालक लोकेश की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई.

पुलिस सक्रिय होती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. गोंडा में एमसीपीसी कालेज ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंस के छात्र लोकेश की अपहरण के बाद निर्ममता से हत्या कर दी गई. इसके अलावा उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here