ट्रैक्टर-ट्राली का सही इस्तेमाल, तुरंत बने कानून !

इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने 14 मार्च, 2024 को किसानों के उपयोग के बहुउद्देशीय ‘हथियार’ ट्रैक्टर और ट्रॉली के विषय में महत्वपूर्ण फैसला दिया है। दरअसल हाईकोर्ट ने फिरोजाबाद के ट्रैक्टर चालक अजय की अपील खारिज करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली परिचालन पर टिप्पणी की है। ट्रैक्टर चालक अजय की ट्राली से दुर्घटना होने पर उसे अधीनस्थ अदालत ने सजा दी थी, जिसके विरुद्ध अपील की गई थी।

जस्टिस श्री यादव ने अजय की अपील खारिज करते हुए कहा- ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग कृषि कार्य के लिए किया जाए। ईंट, बालू, मौरंग, गिट्टी, बोल्डर आदि की ढुलाई पर लगाम लगाई जाए। जरूरत पड़े तो परिवहन विभाग इस पर कानून बनाये। अनधिकृत रूप से ट्रैक्टर-ट्राली से इन दिनों बालू, ईंट आदि की खूब ढुलाई की जा रही है। ट्रालियों को मुख्य बाजारों के बीचों-बीच ले जाया जाता है जिससे आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है जिससे दुर्घटनायें होती हैं। ट्राली में न लाइट होती है, न इंडिकेटर होता है जो दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है।

माननीय अदालत ने सारी कैफियत बता दी है कि गैर कृषि कार्यों में जुटे ट्रैक्टर व ट्रॉलियों से लोग कैसे परेशान हैं और कैसे इनके कारण दिन-प्रतिदिन दुर्घटनायें होती हैं।

हाल के कुछ दिनों में हुई ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटनाओं पर नज़र डालें। गत 24 फरवरी, 2024 को कासगंज जिले में पटियाली दरियागंज मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में गिर गई। ट्राली में 50 लोग सवार थे जिनमें से 23 की द‌र्दनाक मौत हो गई। 29 जनवरी, 2024 को नौगढ़‌ थाना क्षेत्र के जमसोती इलाके में वन मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। दो मजदूरों की मौके पर मृत्यु हो गई, 10 घायल हो गए। 23 अगस्त, 2023 को ट्राली में सवार होकर बॉगड़ जाने वालों का ट्रैक्टर-ट्राली सहारनपुर के ग्राम बूंदकी के पास नदी में पलट गया। 4 की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 10 फरवरी, 2024 को हरदोई के बिधौली थानाक्षेत्र के दलनगंज के 40-50 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर नैमिषारण्य से लौट रहे थे। सीतापुर रोड पर ग्राम शुक्लापुर के पास भीषण सड़‌क दुर्घटना में 2 की मृत्यु हो गई, 25 तीर्थयात्री घायल हो गए। 3 जुलाई, 2023 को मथुरा के रायपुरा जाट ग्राम के समीप ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में गिर गई। पीछे से आ रही स्विफ्ट कार भी गिरी। चार की मृत्यु हुई।

28 नवंबर, 2023 को मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र में ट्राली पलटने से मुकेश नामक युवक की मृत्यु, 3 घायल हुए। 2 अक्टूबर, 2023 को ट्रैक्टर-ट्राली हाद‌से में 27 व्यक्ति मरे थे। 26 सितंबर, 2023 लखनऊ के इटौंजा इलाके में ट्राली पलट कर तालाब में जा गिरी। 8 महिलाओं, 2 बच्चों की मृत्यु हो गई। 15 अप्रैल, 2023 को शाहजहांपुर में सुनौरा अजमतपुर ग्राम के निवासियों से भरी ट्राली ट्रैक्टर समेत गर्रा नदी में पलट गई। हादसे में 11 की मृत्यु हो गई, 31 घायल हुए। 7 जून, 2023 को चंदौली में ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा। ट्राली सवार 8 घायल, 3 की मृत्यु । कानपुर जनपद में ट्राली पलटने से 27 व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान भी किया था और गैर कृषि कार्यों में ट्रैक्टर-ट्राली परिचालन रोकने की बात कही थी तब कथित किसान नेताओं ने हंगामा मचा दिया था और धमकी दी थी कि ट्रैक्टरों को आरटीओ कार्यालयों में घुसेड़ देंगे।

ट्रैक्टर-ट्रालियों की नित्यप्रति होने वाली दुर्घटनाओं के ये तो चन्द उदाहरण हैं। मुज़फ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, बिजनौर जिलों की छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का इसमें उल्लेख नहीं जहां ट्रैक्टर शक्ति प्रदर्शन और दबंगई का भी प्रतीक है। दिल्ली बॉर्डर के किसान आंदोलन के समय आईटीओ चौक पर ट्रैक्टर का कैसे इस्तेमाल हुआ इसके वीडियो अभी भी मौजूद हैं। शंभू बार्डर पर ट्रैक्टर कैसे युद्ध क्षेत्र में उतरे यह दृश्य पूरी दुनिया ने देखा।

ट्रैक्टर-ट्राली, खेती-किसानी और किसानों की जरूरत है किन्तु इनको दुर्घटनाओं का स्थायी साधन नहीं बनाया जा सकता। ट्रैक्टर और ट्रालियों के प्रयोग और दुरुपयोग पर सख्त नियम बनाने का सही समय आ गया है। किसानों को इनके प्रयोग से आज कोई रोक नहीं सकता किन्तु इन्हें दुर्घटनाओं के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत भी नहीं दी जा सकती, न ही ये पैटन टैंकों के रूप में प्रयुक्त किये जा सकते क्योंकि ट्रैक्टर उत्पादन के साधन हैं, आतंक के नहीं।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here