Covid-19: भारत में मिला डेल्टा वैरिएंट यूके में हुआ हावी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- लॉकडाउन खत्म करने को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी

कोरोना के जारी कहर के बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इंग्लैंड में 21 जून से पूरी तरह से लॉकडाउन हट जाएगा अभी यह कहना जल्दबाजी होगी। रविवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा कि Covid-19 के डेल्टा वैरिएंट का काफी प्रभाव पड़ा है। कोरोना का यह वैरिएंट पिछले महीने सबसे पहले भारत में डिटेक्ट किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस वैरिएंट का असर अभी इंग्लैंड में काफी देखा जा रहा है। 

स्वास्थ्य मंत्री ने नए सिरे से कोविड-19 के बढ़ते मामलों का जिक्र किया लेकिन भरोसा दिलाया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों और मृतकों के दर में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है और यहीं वजह है कि अधिकारी लॉकडाउन खत्म करने की योजना बना रहे हैं। ‘Sky News’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खत्म करने को लेकर किसी फाइनल नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। 

स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री, मैं और पूरी टीम इस हफ्ते के डेटा को देख रही है। हमने कहा है कि हम लोगों को 21 जून के बाद पूरा समय देंगे। इस मामले में हम 21 जून को लॉकडाउन खत्म करने की बात से इनकार नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत जरुरी था कि लोग वैक्सीन के दोनों डोज लें क्योंकि डेटा यह बताता है कि वैक्सीन के दोनों डोज डेल्टा वैरिएंट से लड़ने में काफी सक्षम हैं। 

याद दिला दें कि पिछले सफ्ताह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा था कि ‘डेटा देखने से ऐसा कुछ भी नहीं लगता जिसकी वजह से लॉकडाउन खत्म करने की योजना को रोका जाए, हालांकि बचाव जरुरी है।’ जॉन्स होपकिंग यूनिवर्सिटी की डेटा के मुताबिक इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या ब्रिटेन में 127,836 है। इस मामले में ब्रिटेन दुनिया में छठे स्थान पर है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here