COVID19: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना से संक्रमित

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. छेत्री ने गुरुवार 11 मार्च को खुद एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. हालांकि भारतीय कप्तान ने बताया कि वह किसी तरह की परेशानी में नहीं हैं और एकदम ठीक महसूस कर रहे हैं. छेत्री ने साथ ही उम्मीद जताई कि वह जल्द ही मैदान पर लौट सकेंगे. उन्होंने लोगों से वायरस को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी. छेत्री कुछ दिन पहले तक गोवा में चल रही इंडियन सुपर लीग (ISL-7) में खेल रहे थे, जहां उनकी टीम बेंगलुरू एफसी लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी.

भारतीय कप्तान ट्वीट कर कहा, “एक अच्छी खबर नहीं है, मैं Covid-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. एक बेहतर खबर ये है, मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और वायरस से अपनी रिकवरी जारी रख रहा हूं और फुटबॉल पिच पर जल्दी वापस लौटूंगा. सभी को याद दिलाने का इससे सही वक्त नहीं हो सकता कि सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाते रहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here