राज्यों को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में Covishield का डोज देगा सीरम

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार  राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज़ की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज़ की कीमत 600 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के बाद हम यह घोषणा कर रहे हैं।

बता दें कि बॉम्बे उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईआई) को कोविड-19 के उपचार के लिए बने उसके टीके को ‘कोविशील्ड’ नाम का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने से मना कर दिया। न्यायालय ने कहा था कि ऐसा कोई आदेश, वैक्सीन की व्यवस्था -प्रशासन कार्यक्रम में भ्रम और व्यवधान पैदा करेगा।


 आदेश में कहा गया कि सीरम इंस्टीट्यूट को अपने टीके के लिए ‘कोविशील्ड’ नाम का उपयोग करने से अस्थाई रोक के निर्देश से वैक्सीन प्रशासन कार्यक्रम में भ्रम और व्यवधान पैदा होगा। अदालत ने कहा कि केन्द्र सरकार पहले ही बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत कर चुकी है। 16 मार्च तक केन्द्र को 6.60 करोड़ कोविशील्ड की आपूर्ति की जा चुकी है जबकि 5.90 करोड़ दवा खुराक 72 देशों को भेजी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here