नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, वेंटिलेटर पर रखे 22 मरीजों की मौत

पूरे देश में कोरोना महामारी से अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ सरकार के हाथ पांव फूले हुए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर की लगातार कमी बनी हुई है। मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में मरीजों के लिए ऑक्सीजन जहां से मिल रही है, वहीं से सप्लाई करवाई जा रही है। इस बीच आज महाराष्ट्र के नासिक में टैंकर लीक होने से बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन के व्यर्थ होने की वीडियो सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 22 मरीजों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच नासिक के डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में दूसरे टैंकर को भरते समय एक ऑक्सीजन टैंकर लीक हो गया। इस घटना के तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं ऑक्सीजन के रिसाव को रोकने के लिए ऑपरेशन चलया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो रहा है और मौके पर मौजूद लोग फेसशील्ड लगाकार ऑक्सीजन को रोकने का काम कर रहे हैं।अस्पताल के पूरे इलाके में ऑक्सीजन गैस फैल गई।

महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें प्राथमिक जानकारी मिली है कि इस घटना में 22 मरीजों की मौत हुई है। इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि नासिक में टैंकर के वॉल्व के रिसाव के कारण बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है। अस्पताल पर निश्चित रूप से इसका असर पड़ने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here