गोकशी मामला: एसएसपी ने थाना प्रभारी और दरोगा को किया लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर में गोकशी के मामले में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी विनीत जायसवाल ने फुगाना थाना प्रभारी व दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं निरीक्षक सुदेश कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया है।

फुगाना थाने की चीता गश्ती पुलिस टीम ने पांच सितंबर को रात के समय एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा था, जिसे थाने लाया गया था। बाद में पूछताछ कर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। उस समय पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास आदि जानकारी नहीं की थी। इस मामले के पांच दिन बाद ही क्षेत्र के एक गांव में गोकशी की घटना हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल कराई तो जिस व्यक्ति को पांच दिन पहले पूछताछ कर छोड़ा गया था, उसी का नाम आरोपी के रूप में प्रकाश में आया।

इस बारे में एसएसपी से शिकायत की गई। सूत्रों के मुताबिक, एसएसपी ने पूरे मामले की जांच गोपनीय रूप से कराई तो पूरा मामला साफ हो गया। इसमें थाना प्रभारी केपी सिंह व क्षेत्रीय दारोगा जबर सिंह की लापरवाही सामने आई तो एसएसपी विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को दोनों लाइन हाजिर कर दिया।

वहीं, सिविल लाइन थाने में तैनात अपराध निरीक्षक सुदेश कुमार को फुगाना थाने का नया प्रभारी बनाया है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि लापरवाही बरतने पर दोनों का लाइन हाजिर किया गया हैं। इस मामले में दोनों की प्रारंभिक जांच भी शुरू कराई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here