Cricketer नवदीप सैनी को मिली नई Mahindra Thar

Mahindra & Mahindra के चेयरमैन Anand Mahindra ने घोषणा की थी कि वह 6 युवा Cricket खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नई Mahindra Thar उपहार के तौर पर देंगे। नई Mahindra Thar को वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, श्राधुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को उपहार में दी गई थी।

उनके इस वीडियो में देखा सकता है कि वह बंजर मिट्टी के मैदान से गुजर रहे हैं, एक खड़ी चढ़ाई पर चढ़ रहे हैं, पानी से भरी खाई को पार कर रहे हैं, उबड़-खाबड़ रास्तों और नदी पर नई Mahindra Thar को चला रहे हैं। अंत में हम उन्हें Thar को धोते हुए भी देख सकते हैं जो इस ऑफ-रोडिंग के कारण गंदी हुई है।

ऐसा लगता है कि नवदीप Mahindra Thar का इस्तेमाल ऑफ-रोडिंग और दूसरी चीजों के लिए कर रहे हैं। आपको बता दें कि नवदीप को पिछले महीने ही नई Mahindra Thar मिली थी। उनकी Thar को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है।

Cricketer नवदीप सैनी को मिली नई Mahindra Thar, ऑफ-रोडिंग करते शेयर किया वीडियो

जब उनके परिवार ने SUV की डिलीवरी ली तो उन्होंने इसकी फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने उस ट्विटर पोस्ट में Anand Mahindra को धन्यवाद दिया है। नवदीप वर्तमान में IPL में Royal Challengers Bangalore में शामिल हैं, जिसे Coronavirus के चलते रोक दिया गया है।

Cricketer नवदीप सैनी को मिली नई Mahindra Thar, ऑफ-रोडिंग करते शेयर किया वीडियो

हमें आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि Mahindra Thar कंपनी के सबसे सफल उत्पादों में से एक रही है। थार की मांग निर्माता की अपेक्षाओं से ज्यादा थी, जिसके कारण इस पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। इस एसयूवी को तीन रूफ टॉप वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है।

जिसमें सॉफ्ट टॉप, कनवर्टिबल टॉप, और हार्ड टॉप/फिक्स्ड टॉप शामिल हैं। इस ऑफरोड SUV में 226 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, वहीं इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 मिमी है। नई Mahindra Thar में रूफ टॉप स्पीकर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Cricketer नवदीप सैनी को मिली नई Mahindra Thar, ऑफ-रोडिंग करते शेयर किया वीडियो

Mahindra Thar को 2.0 लीटर एमस्टालिन पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध कराया गया है। जहां पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क देता है, वहीं डीजल इंजन 130 बीएचपी का पावर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here