अफवाह के कारण शामली कलेक्ट्रेट में लगी भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

शामली। जनपद में ई-श्रमिक कार्ड वाले लोगो को पैसा दिए जाने की अफवाह के चलते जनपद की कलेक्ट्रेट में सैकड़ों महिला पुरषों की भीड़ जुट गई। जहा अत्यधिक भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आईं। जहा अधिकांश महिला पुरुष बिना फेस मास्क पहने दिखाई दिए। घंटो तक लोग पैसा लेने की आस में कलेक्ट्रेट में इधर से उधर भटकते रहे लेकिन जब लोगों को एहसास हुआ की ये कोरी अफवाह के अलावा कुछ भी नहीं जिसके बाद में सभी लोग ऐसे ही वापस लौट गए। लेकिन इस दौरान कलेक्ट्रेट में कोरोनावायरस गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी जो कि वर्तमान समय में खतरे से खाली नहीं है।

आपको बता दें कि सोमवार को जनपद की कलेक्ट्रेट में एकाएक सैकड़ों महिला पुरषों की भारी भीड़ जुट गई। जहा कॉरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी। जब कलेक्ट्रेट आए लोगों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि यहां आए सभी लोग ई-श्रमिक कार्ड धारक है और आज वे जनपद के श्रम विभाग पहुंचे थे। जहा उन्हें किसी ने कह दिया कि सभी ई-श्रमिक कार्ड धारक कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहा सभी लोगों को पैसा मिलेगा जिसके कारण हम सभी लोग यहां आए है और हम लोग पिछले एक घंटे से यहां पर खड़े है लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। वहीं जब लोग काफी देर तक ऐसे ही कलेक्ट्रेट में भटकते रहे, लेकिन जब काफी समय तक किसी को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती रही तो इस दौरान अधिकांश लोगो द्वारा फेस मास्क नहीं लगाया गया। जब लोगों को पता चला कि कलेक्ट्रेट में ई-श्रमिक कार्ड धारकों को पैसा मिलने की बात महज अफवाह है तब सभी महिला पुरुष मायूस होकर वापस लौट गए। कोरोनावायरस  एक बार फिर पैर पसारने लगा है और ये लापरवाही पूरे जनपद को भारी पड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here