CWG 2022: अन्नू के कांस्य जीतने पर मेरठ में जश्न

मेरठः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेरठ की बेटी अन्नू रानी ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक भारत की झोली में डाल इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है. कांस्य पदक जीतने वाली अनु रानी पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैंं. उनके पदक जीतने की खुशी में घरवालों ने जमकर जश्न मनाया. तिरंगा लहराकर बेटी की सफलता पर गर्व जताया. अंजू के परिजनों और रिश्तेदारों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए. आपको बता दें कि अन्नू रानी ने इससे पहले 2014 के इंडियन एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जैवलिन थ्रो खेलने वाली अन्नू रानी इंडियन चुन ऑफ जैकलिन के नाम से भी मशहूर हैं. उन्होंने 63.24 मीटर वाला जैवलिन थ्रो नेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here