दादरी: नकाबपोश युवकों ने शराब के ठेके को खिड़की से पेट्रोल डाल लगाई आग

चरखी दादरी के गांव उण स्थित एक शराब ठेके में दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में ठेकेदार काे लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं, शराब ठेकेदार ने इसकी शिकायत बौंदकलां पुलिस थाने में दी है जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात दो युवकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार ने बताया कि वह गांव बौंदकलां का निवासी है और उसने बौंदकलां सर्कल क्षेत्र में उण गांव के कटेसरा रोड पर साल 2023- 24 में परमार वाइन के नाम से शराब ठेका लिया हुआ है। ठेका पर उसने गांव उण निवासी दलबीर को बतौर सेल्समैन रखा हुआ है।

नरेश कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की रात उसका हिस्सेदार सत्यबीर उर्फ सत्य पैसे लेने ठेका पर आया हुआ था। दलबीर व सत्यबीर दोनों ठेका में मौजूद थे और उसी दौरान दो नकाबपोश युवक एक पेट्रोल की बोतल व डंडा लेकर वहां आए। इसके बाद उक्त युवकों ने आते ही ठेके की खिड़की से पेट्रोल अंदर फेंक दिया और लाइटर से आग लगा दी। 

बाहर भागकर बचाई जान
बदमाशों के ठेके में आग लगाने के बाद अंदर मौजूद सत्यबीर और दलबीर ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।  उनका कहना है कि इस घटना से उनको दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग से सामान और शराब की बोतलें जल गईं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। भी जलकर राख हो गया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here