दमोह को ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, यात्री बसें नहीं आएंगी शहर में

दमोह शहर के अंदर सरकारी और प्राइवेट बस स्टैंड संचालित होते हैं। इससे रोज ही प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति बनती है। अब इस समस्या से निजात दिलाने की तैयारी की गई है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें यह तय हुआ कि यात्री बसें शहर के बाहर से होकर गुजरेगी। यह नई व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगी।

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान कलेक्टर कोचर ने कहा कि मुख्य सड़कों पर मार्किंग की जाए, ताकि यातायात बाधित न हो। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थल निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यातायात संबंधी एक बड़ी समस्या शहर में है। मुख्य मार्ग से बसें अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना होती हैं। इससे वहां पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक समस्या होती है। इस कारण दुर्घटनाएं होती हैं। बैठक में कुछ रास्ते सुझाए गए हैं। इस पर बस ट्रांसपोर्टर्स ने भी अपनी सहमति दी है।

कलेक्टर ने कहा कि एक बार हम लोग पूरे रास्तों का एक फिजिकल वेरिफिकेशन सीएमओ, एसडीएम, ट्रैफिक पुलिस और एसडीओपी एवं सीएसपी के साथ कर रहे हैं। नई व्यवस्था को अगले हफ्ते में लागू करने की योजना बना रहे हैं। यदि यह सफल हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में शहर के मुख्य बाजार तथा वहां पर बसों के आवागमन से होने वाली समस्या से लोगों को निजात मिल सकेगी। एसपी सोमवंशी ने भी यातायात व्यवस्था के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान नहीं होना चाहिए। इस मौके पर यातायात समिति के सदस्यों ने भी वाहन पार्किंग, यातायात आदि के संबंध में अपने सुझाव रखे।

नया बस रूट चार्ट किया प्रस्तावित
यातायात व्यवस्था के लिए प्रस्तावित नए बस रूट चार्ट के अनुसार जबलपुर-तेंदूखेड़ा के लिए निर्धारित रूट अनुसार यात्री बस, बस स्टैंड, किल्लाई नाका, कलेक्ट्रेट एवं मारूताल से होते हुए आएंगी-जाएंगी। कटनी, हिंडोरिया, पटेरा के लिए रूट बस स्टैंड, किल्लाई नाका, कलेक्ट्रेट, बेलाताल एवं धरमपुरा का रहेगा। सागर के लिए रूट बस स्टैंड, किल्लाई नाका, केंद्रीय विद्यालय, कृष्णा हाइट्स से पावर ग्रिड होकर गुजरेगा। पन्ना, छतरपुर, हटा के लिए बस स्टैंड किल्लाई नाका, तीन गुल्ली, सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्रिज से मुक्तिधाम चौक होते हुए बसें आएंगी-जाएंगी। बस स्टैंड से निकलने वाली समस्त यात्री बसें शहर के अंदर बस स्टैंड के अलावा अन्य किसी स्थान से यात्री को न उतारेगी न चढ़ाएगी।

छात्र की मौत के बाद लिया फैसला
बीते सप्ताह बस स्टैंड पर एक कार का गेट खुलने से पीछे बाइक से आ रहे छात्र कार के गेट से टकराकर बस के पहिए के नीचे आ गए थे। इसमें बसंत कुशवाहा नामक छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। बीच सड़क पर कार का गेट अचानक खुलने से बाइक सवार छात्र टकराकर बस के नीचे आ गया था। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने यह एक कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here