मिग-29 के लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का मिला शव, 26 नवंबर से जारी थी तलाश

भारतीय नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रेनी मिग 29के विमान हादसे के 11 दिन बाद लापता चल रहे दूसरे पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव बरामद हो गया है। भारतीय नौसेना द्वारा व्यापक तलाशी के बाद निशांत सिंह का शव गोवा तट से 30 मील दूर पाया गया है। अरब सागर के ऊपर संचालन के दौरान मिग 29के का एक ट्रेनी विमान 26 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस घटना के दौरान विमान नें सवार दो पायलट्स में से एक को बचा लिया गया था, जबकि दूसरा 26 नवंबर से ही लापता था। लापता पायलट की तलाश की जा रही थी। भारतीय नौसेना ने बयान में कहा था कि लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए नौसेना की नौकाएं एवं विमान तटीय क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। साथ ही गोताखोरों की मदद से पानी के भीतर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। नौसेना ने बताया था कि समुद्र में परिचालन करने वाला एक मिग-29 K ट्रेनी विमान 26 नवंबर 2020 को लगभग 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

इस दुर्घटना में एक पायलट उसी समय मिल गया था और दूसरे पायलट की तलाश की जा रही थी। नौसेना के मुताबिक इस घटना की जांच के लिए एक आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने बताया था कि पायलट की तलाश के लिए एयर और ग्राउंड की टीमें लगाई गई हैं। सूत्रों ने बताया कि रूसी विमान ने एयरक्राफ्ट पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि घटना की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

आईएनएस विक्रमादित्य मालाबार सैन्य अभ्यास का हिस्सा है, जिसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की नौसेनाएं हिस्सा लेती हैं। भारतीय नौसेना के पास लगभग 40 मिग -29के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा है और उनमें से कुछ एयरक्राफ्ट से संचालित होते हैं। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मिग-29 हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले भी तीन बार विमान हादसे की चपेट में आया है। पिछले साल नवंबर में मिग-29 एयरक्राफ्ट के गोवा में हुए हादसे में विमान में सवार दो पायलट सुरक्षित बचा लिए गए थे।

इस घटना के तीन महीने के भीतर ही दूसरा विमान भी हादसे का शिकार हुआ। वहीं, इसी साल फरवरी में गोवा में भारतीय नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक मिग-29 विमान क्रैश हुआ था। तब एयरक्राफ्ट को रुटीन ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था। इसके अलावा मई महीने में पंजाब में नवांशहर के चुहारपुर गांव में भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गई थी। लेकिन इस दौरान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here