मजदूरी को लेकर नाबालिगों के पलायन पर रोक लगाने का निर्णय

छोटामहुलडीहा पंचायत के आमजोड़ा गांव अंतर्गत चीनीबाई टोला में पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह बाल अधिकार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विक्रम हेंब्रम की अध्यक्षता में शनिवार को सामुदायिक स्तर की बैठक हुई। जिसमें एस्पायर संगठन के पंचायत सामुदायिक मोबलाइजर गुरुचरण बानरा भी शामिल थे। बैठक में रोजगार के लिए नबालिग युवक-युवतियों तथा गांव के मजदूरों का दूसरे राज्यों में हो रहे पलायन, बालश्रम और बाल-विवाह पर अंकुश, सामाजिक घटनाओं पर रोक, कोविड वैक्सीनेशन पर प्रचार-प्रसार सहित शिक्षा पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में गांव स्तर पर बेहतर शिक्षा का महौल बनाने और पलायन व बाल-विवाह पर ग्रामसभा की भूमिकाओं को एस्पायर टीम सदस्य गुरुचरण बानरा द्वारा लोगों को बताया गया। बैठक में नाबालिगों को मजदूरी के लिए किसी भी राज्य में पलायन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं कोविड वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, विक्रम हेंब्रम,जेना पुरती, अर्जुन बानरा, हरीश हेंब्रम,मंगल सिंह तापेए , लेबोगा बानरा, मोती हेंब्रम, कृष्णा चंद्र हेंब्रम, चंद्रमोहन हेंब्रम, प्रताप हेंब्रम, बीरबल हेंब्रम, लालसिंह हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here