दिल्ली: आज पीएम आवास का घेराव करेगी आप, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेग विशेष कानून एवं व्यवस्था व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी में यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। घर से निकले से पहले पढ़ लें। नई दिल्ली में आज यातायात प्रभावित रह सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी का पीएम आवास घेराव को लेकर प्रदर्शन है। जिसके चलते पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
आगे बताया कि जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर खींचे गए वाहनों को काली बाड़ी मार्ग डायवर्जन बिंदुओं पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।


 जरूरत पड़ने पर इन रास्तों पर डावर्जन लागू होगा। अरबिंदो चौक, तुगलक रोड, राउंडअबाउट सम्राट होटल, राउंडअबाउट जिमखाना पोस्ट ऑफिस, राउंडअबाउट तीन मूर्ति हाइफा, राउंडअबाउट नीति मार्ग, राउंडअबाउट कौटिल्य मार्गजी 2 सी, कमाल अतातुर्क मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, सफदरजंग रोड और अकबर रोड आदि शामिल हैं।

यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो उपरोक्त सड़कों से बचें या बायपास करके सहयोग करें और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें। हम इस अवधि के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में आपकी समझ और आपके सहयोग की सराहना करेंगे। जो लोग आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/इंदिरा गांधी हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले घर से निकलें। 

आज पीएम आवास का घेराव करेगी आप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गुरुवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर आई। केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में आम आदमी पार्टी (आप) और अन्य राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आज आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पीएम आवास का घेराव करेगी। 

31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली
INDI गठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली का आयोजन करेगा। इस दौरान INDI गठबंधन के नेता देश को बचाने, तानाशाही खत्म करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। वहां से और मिलकर संयुक्त लड़ाई को देश के अंदर बढ़ाएंगे। दिल्ली कांग्रेस और आप की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बातें कहीं गईं। कांग्रेस ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। विपक्ष को खत्म करने की साजिश की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here