दिल्ली: हवाई अड्डे से महिला के कुर्ते के बटन से 13.26 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से बुधवार सुबह लाइबेरिया की एक महिला को सीमा शुल्क विभाग द्वारा गिरफ्तार किया गया। विभाग ने बताया कि महिला पर 13.26 करोड़ रुपये की कोकीन तस्करी का आरोप है।

उन्होंने बताया कि उक्त महिला यात्री को रविवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से दिल्ली आने के बाद रोका गया था। महिला की तलाशी के दौरान सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक बैग देखा जिसमें 11 कुर्ते थे। आश्चर्य की बात यह है कि उन सभी कुर्तों में बेतरतीब ढंग से बड़े-बड़े बटन सिले गए थे।

उन्होंने बताया कि कुल 272 बटन थे जो इस डिजाइन के थे कि उन्हें खोलकर उनमें कुछ रखा भी जा सकता है। उन बटनों के अंदर से 947 ग्राम कोकीन बरामद किया गया। लाइबेरियाई पासपोर्ट धारक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से मिले ड्रग्स को भी जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here