होली के रंग में रंगी दिल्ली: मोदी-राहुल की कार्टून वाली पिचकारी की धूम

होली से एक दिन पहले दिल्ली के प्रमुख से लेकर स्थानीय बाजार रंगों में डुबे हुए है। हर तरफ होली का रंग चढ़ने लगा है। गुलाल-अबीर की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बाजारों में खान-पान, रंग व कपड़ों की दुकानें सज गई हैं।

एशिया का सबसे बड़े बाजार सदर बाजार शनिवार को खरीदारों से खचाखच भरा रहा। बाजार में दोपहर बाद खरीदारों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। यहां सूखे मेवे, गिफ्ट पैक, गुलाल समेत अन्य चीजों की खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

बाजारों में तरह-तरह की पिचकारी मौजूद है, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्टून वाली पिचकारी की मांग सबसे अधिक है। वहीं, टैंक, बंदूक, बैटरी ऑपरेटिड इलेक्ट्रिक गन व कलम वाली पिचकारी भी लोगों को लुभा रही है।

थोक बाजार में इनकी कीमत 500 से 1500 रुपये है। इसके अलावा बच्चों के बीच स्पाइडरमैन, छोटा भीम, डोरेमॉन, बाहुबली की पिचकारी की आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। सदर बाजार, खारी बावली, करोल बाग, पहाड़गंज, गोल मार्केट, टैंक रोड व गफ्फार मार्केट सहित अन्य बाजारों में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।

हर्बल रंग और गुलाल की मांग अधिक
बाजारों में रासायनिक की जगह हर्बल रंग व गुलाल की सर्वाधिक मांग है। वहीं, गुब्बारे और पिचकारी की मांग पिछले वर्ष के मुकाबले 30 प्रतिशत तक अधिक है। सदर बाजार के दुकानदार अभिषेक जैन ने बताया कि इस बार बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे और अन्य आकर्षक आइटम आए हुए हैं। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 350 रुपये तक की उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि राम मंदिर के चलते इस बार व्यापारी सबसे ज्यादा अयोध्या से खरीदारी करने पहुंच रहे है। इससे कारोबार चार गुना बढ़ गया है। इसके अलावा राजनीति चहरों से संबंधित पिचकारियों की भी बाजार में धूम मची है। वहीं, गुलाल के स्प्रे की मांग है। मोदी टैंक पिचकारी भी खूब पसंद की जा रही है।

लोगों के लिए गिफ्ट पैक भी मौजूद
बाजारों के साथ रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरे पर भी खरीदारों को देख खुशी का रंग चढ़ता दिख रहा है। करोल बाग के दुकानदार भारत ने बताया कि लोग हर्बल रंग अधिक मांग कर रहे हैं। बाजारों में दोस्त, रिश्तेदारों को होली का उपहार देने के अलग-अलग तरह के गिफ्ट पैक मौजूद हैं। इनमें पिचकारी से लेकर तरह-तरह के रंग, गुब्बारे, स्प्रे, गुलाल व मिठाई भी है। इनकी कीमत 400 से 1500 रुपये तक है। इन्हें भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

शुगर फ्री गुझिया का दाम
देशी घी से निर्मित खोवा, सूजी, बूंदी, बेक्ड, मावा-चासनी, मावा-बूंदी की गुझिया लोगों की पसंद बनी हुई है। शुगर फ्री गुझिया का दाम 650 से 800 रुपये प्रति किलो है। वहीं, मूंगदाल बर्फी, काजू कतली भी दुकानों पर सजी हैं। ड्राईफ्रूट की कीमत 600 से 2400 रुपये तक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here