शराब नीति का दिल्ली मॉडल पंजाब में लागू, ईडी से जांच करवाने की मांग उठाई- जाखड़

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कहना है कि पंजाब में भी शराब नीति का दिल्ली मॉडल लागू किया गया है, मामले की जांच सीबीआई कर रही है। कहा कि 2022 में 30 मई को मनीष सिसौदिया ने बैठक की थी, इसमें राघव चड्ढा, आबकारी मंत्री और विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में उन्हें इस शराब नीति को लागू करने का आदेश दिया गया।

सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब चुनाव आयोग से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि इस मामले को ईडी को जाने दिया जाए। अन्यथा हम भी केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलेंगे। दिल्ली में मामला सिर्फ 100 करोड़ रुपये की लूट का है, लेकिन यहां मामला हजारों करोड़ का है।

कहा कि सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में पिछले दो दिनों में अवैध शराब से 21 लोगों की मौत हो गई है, जोकि कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के लिए यह बेहद शर्म की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here