दिल्‍ली सरकार 11वीं-12वीं के छात्रों को देगी 2000 रुपये,लाखों को होगा फायदा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को घोषणा की कि सभी सरकारी स्कूलों में 7 सितंबर से ‘सीड मनी’ परियोजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत कक्षा 11 और 12 के प्रत्येक छात्र को एक राशि दी जाएगी, जिसका उपयोग उन्हें परियोजनाओं की योजना बनाने और उन्हें लागू करने और लाभ कमाने के लिए करना होगा. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि छात्रों को दी जाने वाली शुरुआती राशि को अब बढ़ाकर 2,000 रुपए कर दिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “हमने खिचरीपुर के एक स्कूल में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था और 41 समूहों में 41 छात्रों ने इसमें भाग लिया था और बीज धन का उपयोग करके उनके द्वारा शुरू की गई सभी परियोजनाएं लाभ में चल रही हैं.” उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद सरकार मंगलवार से अन्य सरकारी स्कूलों में ‘सीड मनी प्रोजेक्ट’ शुरू करेगी.

एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम की शुरूआत

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में ईएमसी के एक लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन में दिल्ली के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम ( Delhi government’s Entrepreneurship Mindset Curriculum, EMC शुरू किया. उन्होंने कहा था कि हमने 9वीं-12वीं कक्षा के बच्चों के लिए एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम शुरू किया, ताकि बच्चों में उद्यमशीलता का कौशल विकसित किया जा सके.

सीड मनी प्रोजेक्ट

शिक्षा मंत्री ने कहा, “सीड मनी प्रोजेक्ट हमारे बच्चों के भीतर बिजनेस स्किल को विकसित करने में मदद करेगी और उन्हें देश में योगदान देने वाले युवा उद्यमी बनाएगी. इस कोर्स का उद्देश्य बच्चों को उनकी प्रतिभा को पहचान कर और उनके सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त बनाना है.

दिल्ली सरकार के एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत लाइव एंटरप्रेन्योरशिप इंटरेक्शन का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करना और नए व्यवसाय स्थापित करते समय उनकी चुनौतियों को साझा करना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here