दिल्लीः बीते 24 घंटे में कोरोना के 72 नए केस मिले, 1 मौत हुई

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,022 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 77 मामले सामने आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी।

कई राज्यों में खुले स्कूल और कॉलेज

कोरोना महामारी की वजह से काफी लम्बे समय से स्कूल और कॉलेज बंद पड़े थे लेकिन अब कई राज्यों में इन्हें फिर से खोला जा रहा है और अन्य राज्य भी इन्हें खोलने पर विचार कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बाद महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों ने गुरुवार से स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। हालांकि, इस दौरान कोरोना संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

महाराष्‍ट्र

कोरोना वायरस के मामले जिन क्षेत्रों में सामने नहीं आए हैं। उन जगहों पर कक्षा 8वीं-12वीं के छात्रों के लिए आज स्कूल खोल दिए गए हैं। आपको बता दें कि पंचायतों से अनुमति लेने और बच्चों को स्कूल भेजने के संबंध में माता-पिता के साथ बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है।

गुजरात

50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षा 12 के लिए स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान गुरुवार से खोल दिए गए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस से संबंधित प्रोटोकॉल जैसे कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here