दिल्ली: केजरीवाल ने भेजा एलजी की चिट्ठी का जवाब, हमें अपना काम करने दीजिए

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख उनके विधानसभा के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है। उपराज्यपाल की चिट्ठी मिलने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी उन्हें खत लिखकर जवाब दिया है। केजरीवाल ने चिट्ठी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज सुबह एलजी साहब का पत्र मिला। उन्हें मेरा जवाब। सर, हमें अपना काम करने दीजिए, आप दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक कीजिए ताकि कंझावला जैसा दूसरा केस फिर ना हो…’

एलजी ने केजरीवाल के ‘एलजी कौन हैं?’ वाले बयान पर विरोध जताते हुए 17 बिंदुओं वाली लंबी चिट्ठी लिखी है। यह बयान केजरीवाल ने उस वक्त दिया था जब वह शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोकने के फैसले का विरोध सदन में कर रहे थे।

उपराज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है कि बीते कुछ दिनों में आपने विधानसभा के अंदर और बाहर कई असत्य और आपत्तिजनक बातें कहीं हैं। जैसे कि ‘एलजी कौन हैं’ और ‘कहां से आए हैं’, ऐसे प्रश्नों का उत्तर आपको दिया जा सकता है। लेकिन मैं इसका कोई जवाब नहीं दूंगा क्योंकि यह बातचीत बहुत निचले स्तर की होगी।

इसी तरह उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा की पूरी कार्यवाही के दौरान जो कुछ भी हुआ उसे लेकर जवाब दिया है। एलजी ने राजनिवास के बाहर आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन से लेकर सदन में उनके खिलाफ हुई नारेबाजी आदि सब पर अपनी चिट्ठी में विस्तार से चर्चा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here