दिल्ली: आज से रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन पर भी शुरू हुई मेट्रो सेवा

दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अनलॉक-4 में मेट्रो सेवाएं सामान्य करने के चरण में गुरुवार को तीन और लाइनों पर ट्रेनें चलानी शुरू कर दी हैं। यलो, ब्लू पिंक के बाद अब गाजियाबाद, फरीदाबाद, और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाली रेड, वायलेट और ग्रीन लाइन पर आज से मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। इसके साथ दिल्ली मेट्रो के मंडी हाउस, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, वेलकम इंटरचेंज स्टेशन खुल गए। इस लाइन में शुरू हुई मेट्रो सेवा से पुरानी दिल्ली से लेकर पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली को सबसे अधिक फायदा होगा साथ ही एनसीआर के शहरों के बीच आवाजाही और आसान हो जाएगी।

वॉयलेट लाइन पर आज शहीद राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से सुबह 7:02 बजे पहली मेट्रो चली। पहली ट्रेन में करीब 20 से ज्यादा यात्री सवार थे। मेट्रो यात्रा शुरू होने पर यात्री काफी खुश नजर आए। हालांकि, मेट्रो स्टेशनों पर आज पहले की तरह भीड़ भाड़ नजर नहीं आ रही थी। इस दौरान इनसे जुड़े मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।

यात्री इन बातों पर दें ध्यान

–    मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।

–    शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।

–    आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें।

–    बुखार, सर्दी और जुकाम होने की सूरत में मेट्रो स्टेशन पर ही नहीं जाएं, आपको यात्रा नहीं करने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here