छठ पूजा को लेकर दिल्ली के मंत्री केंद्र पर बरसे

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह सार्वजनिक रूप से छठ पूजा आयोजन के लिए जल्द से जल्द कोविड गाइडलाइंस जारी करे। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि राष्ट्रीय आपदा अधिनियम लागू होने के कारण केंद्र सरकार के निर्देश पर ही राज्य सरकार सार्वजनिक छठ पूजा आयोजन की छूट दे सकती है। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि भाजपा छठ पूजा के बहाने राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है। केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है कि छठ पूजा को लेकर गाइडलाइंस स्पष्ट करे। भाजपा को यदि छठ पूजा की इतनी चिंता है तो अबतक गाइडलाइन जारी क्यों नहीं की? दिल्ली में जब भाजपा की सरकार थी तो छठ पूजा नहीं होती थी। 

कांग्रेस सरकार केवल 68 जगहों पर छठ पूजा कराती थी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बाद एब 1068 जगहों पर पूजा करवाई जाती है। उन्होंने कहा है कि पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण केंद्र सरकार की गाइडलाइन आई कि छठ पूजा नहीं करवाई जानी चाहिए। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य विभाग और एक्सपर्ट की राय पर गाइडलाइन जारी की थी। 

कोरोना वायरस पानी के कनेक्शन से फैलता है। छठ पूजा पानी में खड़े होकर की जाती है। इसलिए केंद्र सरकार की तरफ से पिछली बार गाइडलाइन दी गई थी कि घर में रह कर लोग पूजा करें। जबकि भारतीय जनता पार्टी छठ पूजा को लेकर के राजनीति करने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here