कोहरे की चादर में दिल्ली-एनसीआर, कई उड़ानें हुईं प्रभावित

मकर संक्रांति के बाद राजधानी समेत देशभर में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का आलम दिख रहा है. खासकर उत्तर भारत में कोहरे की चादर छाई है. दिल्ली में रात से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की स्पीड बेहद कम रही है. दृश्यता में कमी के कारण सड़क पर चलना तो मुश्किल हो ही रहा है.

ट्रेन और फ्लाइट्स भी प्रभावित हो रही हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.  उधर, दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 492 मापा गया है. 

घने कोहरे से कई उड़ानें प्रभावित
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह से घना कोहरा देखने को मिला है. इसके कारण दिल्ली से उड़ान भरने वाली और आने वाली कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं. चार फ्लाइट्स देरी से उड़ान भरेंगी. दृश्यता जीरो होने के कारण उड़ान भरना मुश्किल रहा था. एक उड़ान को रद्द भी किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट का कहना है कि घने कोहरे के कारण केवल CAT IIIA और CATIII B एयरक्राफ्ट और पायलट ही काम कर सकते हैं.

यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. वहीं विमान कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि खराब मौसम के कारण दरभंगा, कानपुर, सूरत, वाराणसी और दिल्ली की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

दिल्ली-लखनऊ-अमृतसर में भी घना कोहरा
उधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली के पालम में शनिवार सुबह 5:30 बजे 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अगले 24 घंटों के दौरान इसके 0.2 डिग्री तक गिरने की संभावना है. सफदरजंग में 8.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो अगले 24 घंटों के दौरान 1.2 डिग्री बढ़ने की संभावना है.

हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 18 जनवरी की सुबह तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.  दिल्ली के अलावा लखनऊ और अमृतसर में भी कोहरा छाया हुआ है और इन जगहों पर जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है.

जीरो विजिबिलिटी होने के कारण सड़कों पर यातायात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि इसी तरह की कोहरे की स्थिति 17 जनवरी की सुबह भी हो सकती है. 

कई ट्रेनें भी हुईं रद्द
खराब मौसम का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. देश में कोरोना के कारण पहले से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं अब खराब मौसम और अन्य कारणों के वजह से भी शनिवार को कई ट्रेनें रद्द हैं. देश में आज 5697 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. इसके अलावा 10 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here