व्हाट्सएप आया बैकफुट पर, प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को किया स्थगित

अपनी नई गोपनीयता नीति पर यूजर्स की बढ़ती चिंताओं के बीच लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने शुक्रवार (15 जनवरी) को घोषणा की है कि उसने ऐप के प्राइवेसी अपडेट को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है। 

व्हाट्सएप ने ऐसा करने के पीछे यह वजह बताया है कि इससे उनके यूजर्स को इस नए प्राइवेसी अपडेट के बारे में जानने और समझने का अधिक समय मिलेगा, जिसके बाद वह इस नए नियम को स्वीकार करने का बारे में आराम से फैसला ले सकेंगे। 

व्हाट्सएप ने फिलहाल इस नए अपडेट को रोका-

यह जानना जरूरी है कि व्हाट्सएप फिलहाल फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी है। व्हाट्सएप ने कहा कि फिलहाल इस नए प्राइवेसी अपडेट को रोकने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उनका मानना है कि लोगों के बीच इस अपडेट को लेकर कई तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं। कंपनी ने अपनी सफाई में कहा कि अभी यूजर्स से किसी भी तरह की प्राइवेसी अपडेट की शर्तों को स्वीकार करने के लिए नहीं कहा जाएगा। 

कंपनी ने साफ किया कि किसी भी यूजर्स के अकाउंट फिलहाल सस्पेंड नहीं होगा-

यही नहीं कंपनी ने साफ किया कि किसी भी यूजर्स का खाता 8 फरवरी को प्राइवेसी नियमों को नहीं स्वीकार करने पर सस्पेंड नहीं किया जाएगा। व्हाट्सएप ने कहा कि हमलोग अपने यूजर्स के बीच फैले भ्रम को दूर करने का प्रयास करेंगे। पर गोपनीयता और सुरक्षा कैसे काम करती है। कंपनी ने नए अपडेट की प्रक्रिया को तीन माह के लिए आगे बढ़ा दिया है। साथ ही कहा कि हम 15 मई को नए बिजनेस विकल्पों को शुरू करने से पहले धीरे-धीरे लोगों के बीच जाकर अपनी नीति की समीक्षा करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here