दिल्ली: एम्स में ओपीडी हुई सामान्य, बगैर अप्वाइंटमेंट के भी देखे जाएंगे मरीज

कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद एम्स में ओपीडी सेवा सामान्य कर दी गई है। इस बाबत एम्स प्रशासन ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया है। इसलिए एम्स में अब चिकित्सा सुविधाएं सामान्य हो गई है। लिहाजा एम्स की ओपीडी में पहले की तरह बगैर अप्वाइंटमेंट लेकर पहुंचने वाले मरीज भी देखे जाएंगे। इससे दूसरी बीमारियों के मरीजों को राहत मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर सात जनवरी को एम्स प्रशासन ने ओपीडी सेवा सीमित कर दी गई थी। इसके तहत ओपीडी में बगैर अप्वाइंटमेंट के पहुंचने वाले मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था। सिर्फ आनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर पहुंचने वाले मरीज ही ओपीडी में देखे जा रहे थे। इसके तहत ज्यादातर पुराने मरीज देखे जा रहे थे। इसके अलावा विशेष क्लीनिक, रूटीन सर्जरी व ओपीडी के माध्यम से अस्पताल में मरीजों को भर्ती लेने का काम बंद कर दिया था गया। सिर्फ इमरजेंसी के माध्यम से मरीज भर्ती लिए जा रहे थे।

कोरोना का संक्रमण कम होने पर पिछले दिनों एम्स प्रशासन ने रूटीन सर्जरी शुरू कर दी थी। इसके अलावा ओपीडी के माध्यम से मरीज भर्ती भी लिए जाने लगे थे। इसी क्रम में एम्स प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि ओपीडी में अब अप्वाइंटमेंट लेकर पहुंचने वाले मरीजों के साथ-साथ बगैर अप्वाइंटमेंट वाले मरीज भी देखे जाएंगे। सुबह व दोपहर बाद की विशेष क्लीनिक में भी मरीजों का इलाज होगा। इसलिए सभी विभागों को ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here