अल्ताफ का शव कब्र से निकाला, पोस्टमार्टम को दिल्ली एम्स भिजवाया

शहर के चर्चित अल्ताफ केस में हाईकोर्ट के आदेश पर मंगलवार को अल्ताफ के शव को कब्रिस्तान से निकाला गया। इस केस में गठित एसआईटी के विवेचक की मौजूदगी में कब्र से शव को निकाला गया। पुलिस ने कब्र से शव निकालने और सील करने की पूरी प्रक्रिया की हाई रेज्योलूशन कैमरे से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई। अल्ताफ के शव का नए सिरे से पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भिजवाया है। वहां दिल्ली एम्स के डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे। इस दौरान अल्ताफ के परिजन शव को देख रोने-बिलखने लगे।

हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, एएसपी अनिल कुमार सिंह, सीओ सिटी डीके पंत और इस केस की गठित एसआईटी के विवेचक सीओ पटियाली आरके तिवारी की मौजूदगी में कब्र की खोदाई का काम चला। इस दौरान अल्ताफ के पिता चांद मियां समेत परिवार के लोग कब्रस्तिान पर पहुंचे। इस दौरान जैसे ही कब्र की खोदाई कर अल्ताफ का शव निकला वैसे ही पिता चांद मियां और अल्ताफ की बहनों के आंसू बहने लगे। बहनें रोने-बिलखने लगीं। परिवार के साथ आए गांव के लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया। दोपहर करीब दो बजे से शुरू हुई कब्र से शव को निकालने की प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली। शव को सील कर दिल्ली एम्स भेजने के लिए एक बॉक्स में रखा गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई। हाई रेज्योलूशन कैमरे से वीडियो और फोटोग्राफी कराते हुए शव को सील कर एंबुलेंस में रखकर दिल्ली एम्स भेज दिया गया। शव का दिल्ली एम्स के चिकित्सक नए सिरे से पोस्टपार्स्टम कर करेंगे। इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।

हाईकोर्ट ने अल्ताफ मामले में दिया यह आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कासगंज पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत की न्यायिक जांच जल्द पूरी करने व मजिस्ट्रेटी जांच चार सप्ताह में पूरी करने का आदेश दिया है। साथ ही एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों की टीम से शव का नए सिरे से पोस्टमार्टम कराने का भी निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र एवं न्यायमूर्ति दीपक वर्मा की खंडपीठ ने मृतक के पिता चांद मियां की याचिका पर दिया है।

याचिका में पुलिस हिरासत में मौत की सीबीआई जांच कराकर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। कोर्ट ने फिलहाल सीबीआई को यह कहते हुए जांच नहीं सौंपी कि सरकार मौत की मजिस्ट्रेटी जांच के साथ न्यायिक जांच करा रही है। कोर्ट ने कासगंज के एसपी को निर्देश दिया कि मृतक का शव कब्र से निकलवाकर व सील कर नई दिल्ली एम्स भेजें, जहां डॉक्टरों की टीम से शव का नए सिरे से पोस्टमार्टम कराया जाए। साथ ही हाई रेजेल्यूशन वाले कैमरे से शव की सील खोलने, पोस्टमार्टम प्रक्रिया व दोबारा सीलबंद करने की वीडियोग्राफी कराई जाए। मामले के तथ्यों के अनुसार 22 वर्षीय लड़की के लापता होने के मामले में पुलिस ने अल्ताफ को रेलवे स्टेशन से उठा लिया था। थाने में ही पुलिस हिरासत में उसकी तीन फीट ऊंचे नल की पाइप से लटक कर संदिग्ध मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here