दिल्ली पुलिस की लोगो से अपील नववर्ष में इंडिया गेट न आये

दिल्ली पुलिस ने पिछले वर्षों के अनुभव को देखते हुए इंडिया गेट समेत नई दिल्ली के कई इलाकों के एक एडवायजरी जारी की है। पिछले वर्षो के अनुभव को देखते हुए नए वर्ष के पहले दिन सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। इंडिया गेट पर निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए आम लोगों के लिए भी इंडिया गेट बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लोग नए वर्ष के पहले दिन इंडिया गेट आने से बचें। 

देखने में ये आ रहा है कि पिछले वर्षों में साल के पहले दिन इंडिया गेट व आसपास के इलाकों में भारी संख्या में लोग पहुंच गए थे। करीब एक लाख लोग इंडिया गेट व गुरूद्वारा बांग्ला साहिब समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंच गए थे। ऐसे में इंडिया गेट व आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर जाम हो गया था। लोगों को कई घंटे जाम में फंसे रहना पड़ा था। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नए वर्ष के पहले दिन के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) विवेक किशोर ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन सुबह दस बजे के बाद इंडिया गेट पर वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। 

इंडिया गेट पर आवागमन बंद होने से यहां ट्रैफिक परवर्तित किया जाएगा
एक जनवरी, 2022 को पैदल चलने वालों की भारी आवाजाही को देखते हुए वाहनों को 10 बजे के बाद सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी और निम्नलिखित स्थान से डायवर्ट किया जाएगा। ये पाइंट हैं-क्यू बिंदु, एमएलएनपी गोलचक्कर, सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर, मौलाना आजाद रोड-जनपथ गोलचक्कर, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, राजिंद्र प्रसाद रोड-जनपथ गोलचक्कर, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस गोलचक्कर, डब्ल्यू-पाइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेर शाह रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग (एसबीएम)-जाकिर हुसैन मार्ग, एसबीएम-पंडारा रोड, माधव राव सिंधिया रोड-मान सिंह रोड हैं। 

लोग इंडिया गेट आने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इंडिया गेट और उसके आसपास सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके कारण इंडिया गेट आम जनता की यात्रा के लिए बंद है। ऐसे में पुलिस ने लोगों को इंडिया गेट पर आने से बचने की सलाह दी।

इन मार्गों से बचने की सलाह
नए वर्ष के पहले दिन दिल्ली चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में लोगों की आने की संभावना है। इस कारण मथुरा रोड पर भीड़भाड़ होने की संभावना को देखते हुए लोगों व वाहन चालकों को हजरत निजामुद्दीन और प्रगति मैदान के बीच भैरों रोड/मथुरा रोड से बचने की सलाह दी है। इस दौरान कोविड दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन कराया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here