नगरपालिका ठेका के कर्मियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा:एडीएम

मुजफ्फरनगर। पालिका में सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष चमनलाल ढिगान के पद से इस्तीफा देने और अवैध वसूली के आरोपों को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। डीएम ने इस मामले में एडीएम प्रशासन को जांच के आदेश दिए हैं।
डीएम सीबी सिंह ने इस प्रकरण में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से रिपोर्ट मांगी है, जिसको लेकर एडीएम प्रशासन ने जांच शुरू करते हुए पालिका प्रशासन से ठेका सफाई कर्मियों का रिकार्ड तलब कर लिया है। जांच में ठेका सफाई कर्मियों के टेंडर में ही नियमों की अनदेखी सामने आयी है। हालांकि अभी जांच प्रक्रिया जारी है। जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द डीएम को सौंपने की तैयारी है। दीपावली से पहले आयोजित हुई नगरपालिका परिषद् की बोर्ड मीटिंग में 68 ठेका सफाई कर्मियों की भर्ती का प्रस्ताव पारित किया गया था। इन सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर शुरू से ही विवाद की स्थिति बनी हुई है।

बुधवार को सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमनलाल ढिगान ने संघ के महामंत्री अरविंद कुमार उर्फ सोनू मचल पर भ्रष्टाचार करने और ठेकेदार राजेश कुमार के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण करने के आरोप लगाते हुए ठेका कर्मियों की भर्ती के लिए वाल्मीकि समाज के युवकों से अवैध उगाही करने से आहत होकर पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एडीएम प्रशासन को भेजे इस्तीफे में इस प्रकरण की जांच और संघ के मध्यावधि चुनाव कराने की भी मांग की है। वरिष्ठ निकाय प्रभारी एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। भ्रष्टाचार के आरोप गंभीर है। ठेका कर्मियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here